रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत रविवार की बीती रात चोरों ने टडिया गांव में भोनू गौड़ तथा बाबूराम के पूरा निवासी पारसनाथ मिश्रा के व तारक नाथ मिश्रा के घर नगदी समेत लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने तीनों जगहों पर घटना को अंजाम देने के लिए घर के पीछे से बांस की सीढ़ी लगाकर अंगना के सीढ़ी के माध्यम से नीचे उतर कर मकान के अंदर सो रहे परिवार वालों को बाहर से दरवाजे में कुंडी बंद करके विधिवत बंद कमरे का ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण,मोबाइल,कपड़ा उठा ले गए। भुक्तभोगियों ने 112 नंबर की पुलिस को चोरी होने की सूचना दिया। जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की ।
No comments:
Post a Comment