अन्न प्रासन व गोंद भराई में पहुँची स्मृति ईरानी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

अन्न प्रासन व गोंद भराई में पहुँची स्मृति ईरानी

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर। अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आई स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के आंशिक क्षेत्र सुल्तानपुर जिले के हलियापुर बाजार में  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस पर गर्भवती महिलाओं को अन्न प्रासन व गोंद भराई की। उन्होंने कहा कि बेटी के संरक्षण व सम्मान के लिए सुल्तानपुर जिला प्रशासन इस प्रकार से जागृत है। जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि 240 से ज्यादा परिवारों के आवेदन को आज जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दर्ज कर लिया इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए लगभग 25 लाभार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में उनकी बेटियों को बालिका के जन्म पर ₹2000 देगी। एक वर्ष के बाद अगर टीका लगा लेती है तो उसको 1000 रुपैया कक्षा 1 में प्रवेश करती है तो उसको ₹2000 कक्षा 6 में प्रवेश करती है तो दुबारा उसको ₹2000 और कक्षा 9 में प्रवेश करती है तो 3000 रुपैया और कक्षा 12 में अगर बैठक के उसमें डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करती है तो ₹5000 की धन राशि लाभार्थियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत हमारे किसान भाइयों के बैंक खाते में सालाना ₹6000 भरने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ वह मोदी जी और योगी जी के सहयोग से मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करती हूं कि जो मेरा लोकसभा क्षेत्र से ज्यादा किसान किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हुए इसका मतलब 22000 किसानों के बैंक खाते में सालाना ₹6000 यहां बहुत सारी में जनधन खाते में पैसा आया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप कृषि निदेशक शैलेंद्र शाही, उपायुक्त एन आर एल एम जितेंद्र मिश्र,जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज समेत विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया कि उनकी मांग पर आज हलियापुर में केंद्रीय मंत्री प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी व सुल्तानपुर जिला प्रशासन के अधिकारी जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए उपस्थित हुए थे आज जन संवाद के दौरान 1815 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई,प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 1612 लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया, उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा 14 स्टाल लगाए गए थे जिसके माध्यम से क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad