चंदौली शनिवार को थाना दिवस में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरान्त शिकायत का समाधान किया जाये।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की निस्तारण जांच आख्या की समीक्षा भी की गयी और लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने धीना थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्रों के बारे जानकारी ली। इस दौरान कुल 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके बाद डीएम व एसपी ने महिला हेल्प डेस्क की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ितों के साथ हर हाल में न्याय दिलाने का थानाध्यक्ष अतुल कुमार को निर्देश दिया। थाना परिसर, बैरक व मेस का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना परिसर में जमा पुरानी गाड़ियों को नीलामी, पशु तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध करने, थाने के टापटेन अपराधियों की सूची तैयार करने व रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया। साथ ही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश दिया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि परिसर में निरंतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लेखपाल एवं कानूनगों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि विवाद में पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करें। डीएम व एसपी ने अपराध रजिस्टर, शस्त्र निरस्तीकरण, समाधान रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, मालखाना, असलहों के रखरखाव का अवलोकन किया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार से सबसे ज्यादा अपराध वाले गांव के मामलों का अवलोकन किया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी विवाद के अभी तक उत्तराधिकार का नाम खतौनियों में दर्ज नही हो पाने वाले लोगों के नाम अंकित करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में वरासत अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के साथ दो महीने का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान जनपद के राजस्व गांवों में कई सालों से लंबित पड़े वरासत के मामलों का निस्तारण किया जाय, शिकायत किसी के द्वारा न आने के कड़ी हिदायत दी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment