संगठन सृजन अभियान अंतर्गत हुई बैठक में गरजे प्रदेश अध्यक्ष - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 8, 2021

संगठन सृजन अभियान अंतर्गत हुई बैठक में गरजे प्रदेश अध्यक्ष

 

अपराधी प्रदेश में घटनाओं को अंजाम दें कर अट्टहास कर रहें -लल्लू

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर। संगठन सृजन अभियान की बैठक में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुरली नगर व बरौसा में आयोजित जनसभाओं में योगी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। किसान बिल, महिलाओं, एवं युवा मुद्दों पर उन्होंने जमकर हल्ला बोला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का निर्देश है कि जनवरी माह में 60 हजार ग्राम पंचायतों में बूथ का संगठन खड़ा करके बताइए। बीते वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान श्रीमती गांधी ने लगातार चार दिन तक कांग्रेस कमेटी में बैठकर नेताओं के विचार सुने और मंथन किया था। श्रीमती गांधी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और नेताओं को गांव-गांव पहुंचकर मजबूत संगठन खड़ा करने का आवाहन किया है। जिसके क्रम में न्याय पंचायतों के गठन के लिए संगठन सृजन अभियान का कार्यक्रम चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की भूल व गलती को स्वीकार करते हुए कहा हमने गांव गरीब के लिए खूब काम किया , किसानों , मजदूरों, व्यापारियों के लिए नीति बनाई । लेकिन हम गांव गलियारों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाए जिसके कारण पार्टी हार गई। उन्होंने कहा बेखौफ अपराधी प्रदेश में घटनाओं को अंजाम दें कर अट्टहास कर रहा है । हाथरस की घटना के बाद बदायूं जैसी घटनाएं जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के साथ हुए कुकृत्य से पूरा प्रदेश आज शर्मिंदा है । पूरे देश में नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश हत्या में लूट में बलात्कार में नंबर एक पर है। श्री लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है उत्तर प्रदेश में अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़ कर चले गए। वह यह भी कहते हैं कि जो अपराध करेगा उसका राम नाम सत्य हो जाएगा। बदायूं , प्रतापगढ़, बरेली , गोरखपुर में जिस तरीके का कृत्य हुआ है क्या उनका भी राम नाम सत्य होगा या भाषणों या विज्ञापनों तक ही सीमित रहेंगे। उन्होंने हाथरस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतरने पर सरकार के इशारे पर बदसलूकी एवं अपने ऊपर लगे मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में गरीबों के हक में आवाज उठाने का उन्हें प्रदेश के मुख्य योगी सरकार द्वारा इनाम दिया जाता है। उन्होंने कहा किसान बिल को समझें और समझ कर सड़क पर उतरिये। इस किसान बिल से सरकार ने हमारे जीवन , हमारे भविष्य , हमारी जमीन को कब्जा करने का षड्यंत्र रचा है । आने वाले दिनों में अगर यह कानून लागू रहा तो हम अपनी जमीन के मालिक नहीं मजदूर होंगे।

जिले की सीमा पर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में लाल पद्माकर सिंह अनिल मिश्र ,इंतजार अहमद पिंटू , राहुल त्रिपाठी समेत सैकड़ो कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया गया ।  जिले के अलीगंज , राजापुर , कुड़वार ,  बांसी , शहर ,  सैफुल्ला गंज , इटकौली , बरौसा बगिया चौराहा , कुड़ेभार चौराहे पर कांग्रेसियों ने काफिले को रोककर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष को वरिष्ठ कांग्रेस नेता परम जीत सिंह ने तलवार भेट किया । यहां युका अध्यक्ष वरुण मिश्र , उपाध्यक्ष  विनोद राणा , तेज बहादुर पाठक ,  सिराज अहमद भोला  , नफीस फारुकी , जिला महासचिव इंतजार अहमद पिंटू, नफीस पठान, आमिर पठान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री मुईद अहमद वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। यहां पर प्रमुख रूप से सुतीक्षण तिवारी , काली प्रसाद उपाध्याय ,  महेंद्र प्रताप सिंह , शकील अंसारी गुलाम मोइनुद्दीन , इकरार अहमद , प्रेमचंद्र भारती , सईद खालिद सब्बू लोग मौजूद रहे। उधर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आमिर पठान के नेतृत्व में कूरेभार चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर नफीस पठान,मिर्ज़ा अरमान बेग, मिर्ज़ा अब्दुल्लाह बेग,धर्मराज मिश्र,शिवेंद्र पांडेय,जुनैद अहमद,क़य्यूम अंसारी,मो कफ़ील, अय्याज़ खां, अफजल अंसारी,अब्दुल हदीस,मो फहीम खान,सिराज पठान ,राजा बाबू,विवेक मिश्रा,राजेश,सादिक,जमाल,इलियास,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad