बिहार राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सीताराम यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि सीताराम यादव सीतामढ़ी से राजद के सांसद रहे हैं। इनके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर संतोष मेहता, वर्तमान डिप्टी मेयर मीरा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में नेताओं ने भाजपा के नीतियों में विश्वास कर भाजपा का साथ देने का वादा किया। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में सभी लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर भाजपा प्रभारी बिहार भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा में आने वाले लोगों का पार्टी स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 5 वर्ष तक बिहार का विकास होगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment