रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील परिसर में मंगलवार को सुबह 9 बजे से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य राम चंद्र पाल ने फीता काटकर किया। शिविर में डेंटल ओपीडी 117, नेत्र परीक्षण 241, ब्लड प्रेशर शुगर जांच 347, मुक बघिर परीक्षण17, क्षय रोग के लक्षण की जांच 67,दिब्यांग प्रमाण पत्र 8, कुष्ठ रोगों के लक्षणों की जांच 43, टीकाकरण 59, आयुष्मान योजना हेतु परामर्श 118, तंबाकू निषेध हेतु परामर्श 129, मानसिक रोग हेतु परामर्श 43, महिला रोग परामर्श 37, परिवार नियोजन हेतु परामर्श 139 सहित कुल 649 लोगों का जांच व परामर्श किया गया।शिविर में मुख्य रूप से अजीत कुमार मौर्य अधीक्षक सीएचसी आराजी लाइन,डॉ डीपी सिंह,डॉ अभिषेक सिंह,डॉ पीपी गुप्ता,मनोज कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment