मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के लाभार्थियों से किया गया वर्चुअल संवाद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 27, 2021

मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के लाभार्थियों से किया गया वर्चुअल संवाद

 चंदौली आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद एवं 342322 लाभार्थियों को रू.2409 करोड़ की धनराशि का आनलाईन हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंदौली में जिलाधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)अतुल कुमार, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक प्रतिनिधि चकिया, शिव तपस्या पासवान और, परियोजना अधिकारी डूडा संजय मौर्य की उपस्थिति में एन आई सी  कक्ष में लाभार्थियों के साथ प्रतिभाग किया गया | इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उनके अनुभवों और लाभों के बारे

 में बातचीत की गयी | लाभार्थियों ने इस योजना में सीधे खाते में धनराशि प्राप्त होने और सरकार के प्रयासों से पक्के आवास के सपने को पूरा होने की खुशियों को व्यक्त करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की | जनपदों से लाभार्थियों ने संवाद के दौरान कहा कि इस योजना के पहले हर मौसम हमारे लिए केवल कष्ट और समस्याएं लेकर आता था और गाढ़ी कमाई का भी नुकसान हो जाता था मगर अब अपना पक्का घर देखकर सरकार के प्रयासों पर भरोसा बढ़ गया है और अपने को बहुत अच्छा लगता है|

आज के कार्यक्रम में जनपद चंदौली से 1090 लाभार्थियों को कुल रू.7.42 करोड़ की धनराशि सिंगल क्लिक में हस्तांतरित की गयी | इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का प्रसारण एन आई सी के साथ ही जनपद के सभी नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारियों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लाभार्थियों की उपस्थिति में कराया गया। एन आई सी  में पी एम ए वाई की टीम के साथ सी एल टी सी आदित्य कुमार सोनकर, जिला समन्वयक गौरव सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक राजेश राय और डी एन प्रसाद,सामुदायिक आयोजक  मोहनीश कुमार आदि ने लाभार्थियों को उपस्थित कराने और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad