दो बेटियों की खून से लतपथ मिली लाश,माता पिता गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 27, 2021

दो बेटियों की खून से लतपथ मिली लाश,माता पिता गिरफ्तार

               

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में दो बेटियों की घर में खून से लतपथ शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।इस प्रकरण में पुलिस ने उनके माता पिता को गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस नये मकान में पिछले साल अगस्त में यह लोग यहां रहने आये थे।पिता मदनपल्ली के एक डिग्री कालेज में प्रोफेसर है जबकि उनकी पत्नी चित्तूर के एक कॉरपोरेट स्कूल की प्रिंसपल बतायी जा रही हैं।यह परिवार काफी पढ़ा लिखा बताया जा रहा है।बताया गया कि परिवार के लोग अक्सर धार्मिक यात्राएं करते थे।लाक डाउन के समय से ही परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लोग अलग थलग रह रहे थे।पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने सूचना दी की घर के अन्दर से तेज चिखने की आवाजे आई थी,जब पुलिस सूचना पर घर में घुसी तो पाया कि दोनों बेटियों के शव खून से लतपथ पड़े थे और पिता सोफे पर समाधि के मुद्रा में बैठा था और मां बिस्तर पर बैठ कर दीवार को देख रही थी।पुलिस ने जब उनसे पुछताछ की तो दंपत्ती ने कहा कि हमें स्वर्ग से संकेत मिले थे हमारे चमत्कार को दुनिया जानेगी।पुलिस के जांच में पता चला कि अंध विश्वासी दम्पत्ति अपने बेटियों के शरीर से दुष्टात्मा को निकालने के लिए अनुष्ठान कर रहे थे। उन्होंने त्रिशूल और डम्बल से  बेटियों का मारा था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad