विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की मनमानी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 3, 2021

विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की मनमानी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली परसहवां ग्राम पंचायत में पिछले कई वर्षों से लगे ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग के संविदा कर्मी जबरजस्ती उतार कर ले गए जिसके वजह से गांव में अंधेरा छा गया है।इसके सम्बन्ध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव में सभी घरों के अंदर विद्युत विभाग के लोग कनेक्शन कर रखे हैं फिर भी गांव को अंधेरे में रख रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत भी थाने में ग्रामीणों ने किया है।मिली जानकारी के आधार पर सुनील यादव व बच्चा लाल यादव के द्वारा चकरघट्टा थाने में लिखित सूचना देकर बताया गया कि  ग्राम पंचायत परसहवा में पिछले कई वर्षों से ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिसकी वजह से  घरों में उजाला था और सभी घरों में कनेक्शन भी पूर्ण रूप से विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा करके मीटर लगाया गया था। ऐसी स्थिति होने के बावजूद भी संविदा कर्मियों के द्वारा ट्रांसफार्मर उतार लिया गया। इस सम्बन्ध में उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि यहां अवैध ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। ग्रामीण बताते हैं कि यही नहीं इसी तरह  तहसील क्षेत्र के रिठिया ग्राम पंचायत में भी संविदा कर्मियों के द्वारा कार्य किया जा चुका है। परन्तु विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं।इस दौरान मुख्य रूप से प्रदर्शन कारियों में रणजीत, पुरूषोतम राय,राजेश चेरो,हीरालाल, बच्चा लाल यादव, सुनील यादव, शीतल प्रसाद मौजूद रहे।
















No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad