रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ के दूरस्थ गांव जमसोत व लौवारी कला में पहुंच कर अपने हाथों से बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा छोटे-छोटे बच्चों को टोपी वितरण किए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सौजन्य से 12 सौ टोपी,स्वेटर, कंबल का वितरण अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमसोत में पहुंचकर ऑपरेशन एडीशनल अनिल कुमार व पीआरओ रविंद्र सिंह ने छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्ग महिला पुरुषों को अपने हाथों से वितरण किए वही लौवारी कला में 400 बुजुर्ग व बच्चों के बीच कंबल स्वेटर टोपी का वितरण किए। इस दौरान बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा बच्चे अधिकारियों को गांव में देखकर काफी प्रसन्न हुए। इस दौरान नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज,चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, प्रभारी अलख नारायण सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment