पुलिस अधीक्षक ने दो गांवों के बुजुर्गों बच्चों के बीच स्वेटर टोपी कंबल किए वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

पुलिस अधीक्षक ने दो गांवों के बुजुर्गों बच्चों के बीच स्वेटर टोपी कंबल किए वितरण

  

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ के दूरस्थ गांव जमसोत व लौवारी कला में पहुंच कर अपने हाथों से बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा छोटे-छोटे बच्चों को टोपी वितरण किए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सौजन्य से 12 सौ टोपी,स्वेटर, कंबल का वितरण अति पिछड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमसोत में पहुंचकर ऑपरेशन एडीशनल अनिल कुमार व पीआरओ रविंद्र सिंह ने छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्ग महिला पुरुषों को अपने हाथों से वितरण किए वही लौवारी कला में 400 बुजुर्ग व बच्चों के बीच कंबल स्वेटर टोपी का वितरण किए। इस दौरान बुजुर्ग महिला व पुरुष तथा बच्चे अधिकारियों को गांव में देखकर काफी प्रसन्न हुए। इस दौरान नौगढ़ थाना प्रभारी राम उजागीर चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज,चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, प्रभारी अलख नारायण सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad