रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली स्थानीय थाना क्षेत्र के उदयपुर सुर्रा के जंगल में विजई निवासी बरवाटाड़ नामक व्यक्ति से आज्ञात लोगों द्वारा असलहा दिखाकर एक हजार रू०व मोबाइल फोन छीन लिए जाने का प्रकरण सामने आया है। सूत्रों से मिली खबर अनुसार भुक्तभोगी उदयपुर सुर्रा जंगल के रास्ते सायकिल से अपने घर बरवाटाड़ जा रहा था कि अज्ञात लोगों ने उसके साइकिल को रोक कर असलहा दिखाकर गाली गलौज देते पैसे और मोबाइल को छीन लिए और आरोपी फरार हो गए। भुक्तभोगी ने हरियाबांध चौकी प्रभारी को घटना की लिखित सूचना दी है,जहां पुलिस आरोपियों को खोज रही है।
No comments:
Post a Comment