फाइल फोटो
केरल कोझिकोड वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री के के रामचन्द्रन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।रामचन्द्रन कलपेट्टा और सुल्तान बाथेरी से तीन -तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे।बताया गया कि पूर्ववर्ती एके एंटोनी सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री तथा उम्मेन चांडी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे।उनके निधन से तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment