रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली महाविद्यालय में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 10.00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।तत्पश्चात डॉ रंजीत सिंह(प्रवक्ता-हिन्दी) द्वारा शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उ0प्र0 के संदेश का वाचन किया गया।इसके उपरान्त महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत,भाषण,लोकगीत इत्यादि की आकर्षक प्रस्तुति की गई। अनुराग सिंह (प्रवक्ता-इतिहास) ने स्वतन्त्रता आन्दोलन और भारतीय संविधान का विस्तृत उल्लेख अपने भाषण में किया।अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने लोकतंत्र के महत्व की विस्तृत चर्चा की तथा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञ होने और उनके बलिदानों से छात्र/छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए कहा तथा सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपने योगदान देने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ तेज प्रकाश(प्रवक्ता-संस्कृत) द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सुरेन्द्र नाथ सिंह यादव, धर्मचन्द्र,सुरेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment