रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत गंगापुर में इन्द्र हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा गरीब असहायों के उपचार हेतु सुविधा प्रदान कराने के लिए आज स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर कैंप में 400 गरीब असहायो की बीपीएल आई हेल्थ कार्ड की पंजीकरण की गई।पंजीकरण शुल्क 110 रुपये में 5 वर्षो तक उपचार में लाभ मिलेगा।इस योजना का लाभ नवजात शिशु से लेकर 70 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं। पंजीकरण के दौरान उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने पंजीकरण कराने वाले लोगों को प्रोटीन पाउडर पेन गेल प्लस उपहार स्वरूप दिया गया। स्वास्थ शिविर का नेतृत्व कर रहे जेएन पटेल ने बताया कि हर गरीब तबकों के लोगों को समुचित व्यवस्था के लिए हमारी स्वास्थ्य टीम कटिबद्ध है और वह गांव गांव में स्वास्थ शिविर लगाकर गरीब असहाय कि पंजीकरण कर मूलभूत सुविधा प्रदान करने का कार्य कर रही है।स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर आरपीएस राठौर,शशि पटेल,अनिल कुमार यादव,राजेंद्र प्रसाद राजा,ज्ञानेश सिंह इत्यादि दर्जनों लोग रहे।
No comments:
Post a Comment