रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -हाईवे पर ट्रक चालकों द्वारा खतरनाक तरीके से ट्रकों को आड़ा-तिरछा खड़ा करके जाम लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अजय यादव द्वारा मय हमराह मोहन सराय पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। मोहनसराय पुल के पास बड़ी संख्या में ट्रक चालको द्वारा गलत तरीके से विपरीत लेन से ट्रक निकालने का प्रयास करते हुये रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। जिससे तीन चार घण्टे तक हाईवे पर भीषण जाम लग गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनियां में मु0अ0स0 0053/2021 धारा 341 भादवि पंजीकृत करते हुए, नियम विरूद्ध चलने वाले कुल 18 अदद ट्रकों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 34 अन्य वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 85,500 रुपये का चालान भी किया गया है। उक्त के संबंध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment