रिपोर्ट- इंद्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय तहसील मुख्यालय पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मौर्य के नेतृत्व में पहुंचकर 16 बिंदुओं पर तहसीलदार लालता प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर पत्रक सौंपा गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्र की कंपनियों के उद्योगपतियों के हाथों कौड़ियों के भाव बेच रही है जिसे राष्ट्र की अपूरणीय क्षति हो रही है। उन्होंने मांग किया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस लिए जाएं, बहन बेटियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार को तुरंत रोका जाए और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आए, गरीब मजदूरों को व्यवस्थित करने के लिए उन्हें कम से कम 15000 एकमुश्त दिया जाए, बेरोजगार नौजवान युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए, किसानों को बीज खाद कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए, किसानों दुकानदारों व्यापारियों की बिजली बिल माफ हो, किसानों के गन्ने के बकाये का भुगतान हो, सड़के गड्ढा मुक्त हो जिससे हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।इस अवसर पर प्रदीप कुमार मौर्य, ईश्वर चंद्र, सरोज, रामपाल, आकाश, रामानंद, इंद्रजीत, भरत बिंद सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment