किसान को टावर पर चढ़ते ही प्रशासन के फूले हाथ पांव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 26, 2020

किसान को टावर पर चढ़ते ही प्रशासन के फूले हाथ पांव

 

मैनपुरी जिले में आज एक अजीबोगरीब घटना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक युवा किसान सुसाइड नोट लिख कर बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया और वही से छलांग लगा कर आत्महत्या की धमकी देने लगा।बताया गया कि किशनी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में सुनील नामक एक किसान के खेत में हाईटेंशन बिजली के टावर लगाये जा रहे है।टावर लगाने से किसान की गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद हो गयी है जिस पर उक्त किसान कई दिनों से मुआवजे की मांग कर रहा था।परन्तु उसकी कोई नहीं सुन रहा था।जिस पर वह छ बजे टावर पर चढ़ गया तब मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह समझा बुझाकर नीचे उतारा लेकिन मांग पूरी न होने पर उसने दोबारा टावर पर चढ़ कर फसल का मुआवजा और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग करने लगा।इस बार सूचना पाकर एसडीएम किशनी राम सकल मौर्य तथा स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची तथा उसे कार्यवाही का भरपूर आश्वासन देकर नीचे उतारा गया।कई घंटे चली इस कार्यवाही को देखने के लिए तमाम लोगों भीड़ जुटी रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad