मैनपुरी जिले में आज एक अजीबोगरीब घटना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक युवा किसान सुसाइड नोट लिख कर बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया और वही से छलांग लगा कर आत्महत्या की धमकी देने लगा।बताया गया कि किशनी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में सुनील नामक एक किसान के खेत में हाईटेंशन बिजली के टावर लगाये जा रहे है।टावर लगाने से किसान की गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद हो गयी है जिस पर उक्त किसान कई दिनों से मुआवजे की मांग कर रहा था।परन्तु उसकी कोई नहीं सुन रहा था।जिस पर वह छ बजे टावर पर चढ़ गया तब मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह समझा बुझाकर नीचे उतारा लेकिन मांग पूरी न होने पर उसने दोबारा टावर पर चढ़ कर फसल का मुआवजा और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग करने लगा।इस बार सूचना पाकर एसडीएम किशनी राम सकल मौर्य तथा स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची तथा उसे कार्यवाही का भरपूर आश्वासन देकर नीचे उतारा गया।कई घंटे चली इस कार्यवाही को देखने के लिए तमाम लोगों भीड़ जुटी रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment