वर्षगांठ पर छात्रों ने किया प्रतिभाग,हुए विविध आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 28, 2020

वर्षगांठ पर छात्रों ने किया प्रतिभाग,हुए विविध आयोजन

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत  भारती

नौगढ़ चंदौली एक हिन्दी अखबार के वर्षगांठ पर नौगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज में आज छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भाग लेकर कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिस के मुख्य अतिथि इंद्रजीत भारती पत्रकार रहे। कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि आप लोग इस तरह के कार्यक्रम में अगर भाग लेते रहे तो आगे जाने के बाद आप लोगों का जीवन अनुभवों से भरपूर होगा।कार्यक्रम में जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को अखबार के संपादक द्वारा प्रमाण पत्र और कुछ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह यादव ने छात्रों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम कोविड-19 जैसी महामारी के दौर मे विद्यालयों में अनिवार्य हैं।इस कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया इसलिए ऐसे कार्यक्रम अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए।प्रतिभाग किए हुए बच्चों में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम केसरी द्वितीय स्थान अर्पिता चौरसिया तृतीय स्थान अर्पिता केसरी पायी। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कक्षा 12 द्वितीय स्थान सपना मौर्य तृतीय स्थान अपराजिता तिवारी कक्षा 9 कविता लेखन अमृता प्रथम स्थान अर्पिता चौरसिया द्वितीय स्थान रवि कुमार सिंह तृतीय स्थान कहानी लेखन में गरिमा प्रथम स्थान रवि कुमार द्वितीय स्थान वाद-विवाद में प्रथम स्थान अमृता यादव इनके द्वारा एक देश एक चुनाव पर अच्छा विचार व्यक्त किया गया और वही दूसरे स्थान पर सुनील कुमार के द्वारा विपक्ष में विचार दिया गया। इसी तरह से निशा केसरी को पक्ष में विचार देने पर  40 मार्क्स प्राप्त हुए। वहीं विपक्ष में प्रकाश कुमार विचार दिए जिनको 42 मार्क्स प्राप्त हुआ।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक प्रदीप कुमार शुक्ला, सुनील कुमार, कृष्ण प्रताप वर्मा,प्रमोद तिवारी, अवनीश श्रीवास्तव, नवीन कुमार,कृष्णानंद यादव, राम जी, जगदीश नारायण द्विवेदी, पवन कुमार गुप्ता सहित पत्रकार अमित यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आलोक यादव  तथा संचालन अमित यादव के द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad