एसआई प्रशांत कुमार सिंह द्वारा इसके पहले भी भारी मात्रा में गांजा किया जा चुका है बरामद
रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन
चहनियां (चन्दौली)। चन्दौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर बलुआ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को 404.370 किग्रा. गाँजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गांजे का मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है।प्राप्त सूचना के अनुसार थाना प्रभारी बलुआ सूर्य प्रताप सिंह और एसआई प्रशांत सिंह मयफोर्स पपौरा बाज़ार में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक ट्रक जिसका नम्बर डब्ल्यू बी 35 ए 8638 छत्तीसगढ़ से होकर वाराणसी, चहनियां वाया जमानियां के रास्ते आरा बिहार के लिए ले जा रही थी। जब यह पपौरा बाजार से गुजर रही थी तभी अचानक ट्रक में रखे खाली कैरेट नीचे गिरने लगे, जिसके बाद बैंक के पास मयफोर्स वाहन चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशांत कुमार सिंह टार्च जलाकर देखने लगे तो अचानक ट्रक में सवार दो व्यक्ति निकलकर भागने लगे, जिसके बाद घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया गया। बाद में ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से बोरों में भरे हुए 404.370 किग्रा. गांजा बरामद हुआ। जिस पर दोनों तस्करों के ख़िलाफ़ मु.अ.सं. 169/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत बलुआ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को माल पहुंचाने के बदले मोटी रकम मिलती है। पकड़े गए अभियुक्तों में संजय कुमार राम पुत्र रूपलाल राम (40) निवासी ग्राम चौराई, थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर बिहार और अजय शंकर सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह, निवासी ग्राम चौराई थाना उदवंतनगर, जिला भोजपुर बिहार शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बलुआ सूर्य प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मारूफपुर प्रशांत कुमार सिंह, अतुल सिंह, अरविंद भारद्वाज, राकेश यादव, अरुण गिरी, मोहित शर्मा और प्रेमचंद सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment