चकिया चन्दौली किसानों के धान खरीदने के लिए रोज नये फरमान जारी हो रहे हैं सेन्टर प्रभारियों पर कहीं कही लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर मुकदमें भी दर्ज हो रहे हैं।यहां तक कि रविवार को भी धान खरीदने का आदेश बताया जा रहा है।सरकार कहती है कि बोरे की कमी कही नही होगी निर्वाध रूप से धान की खरीद चलती रहेगी मगर चकिया तहसील मुख्यालय के बगल में ही स्थित डूही गांव में स्थापित धान क्रय केन्द्र पर आज लगभग पांच दिनों से किसी नये किसान का धान क्रय केन्द्र पर नहीं बिक सका है।प्रभारी द्वारा कुछ खुले धान क्रय केन्द्र के सामने गिरवा कर उसे बोरे का अभाव दिखा कर कहा जा रहा है कि बोरा नहीं है जब बोरा आ जायेगा तो पहले यह धान हटेगा उसके बाद अन्य किसानों का लिया जायेगा।अब जब धान वहां से बोरे में भर कर हटा दिया गया है तब प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है कि धान मिल पर जायेगा जब बोरा खाली होकर आयेगा तब और किसानों के धान की खरीद होगी।परेशान किसान मौसम को भी देख रहे हैं और सरकार के आदेश को भी।मौसम खराब हुआ तो नमी के कारण धान नहीं लिया जायेगा।ऐसे में किसान धान खरीद के आदेशों को हवा हवाई ही मान रहे हैं।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment