ग्रामीण पत्रकारों के साथ एक दिवसीय वार्तालाप संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 31, 2020

ग्रामीण पत्रकारों के साथ एक दिवसीय वार्तालाप संपन्न

आदर्श ब्लॉक घोषित होने के बाद सेवापुरी का बदला स्वरूप-विधायक नीलरतन पटेल

वैक्सीनेशन व कृषि बिल को लेकर आ रही भ्रामक सूचनाओं से बचें-एडीजी आरपी सरोज

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी सेवापुरी-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी),वाराणसी की ओर से वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी जनपद के मॉडल ब्लाक सेवापुरी के पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें जनपद के आंचलिक क्षेत्र के 70 से ज्यादा पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल ने कहा कि मॉडल ब्लॉक बनने के बाद सेवापुरी में विकास की बयार बही है। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें ठीक होना आवश्यक है। नीति आयोग द्वारा आदर्श ब्लॉक के रूप में चयनित होने पर यहां की सड़कें ठीक हुई है। जिन मजरों में बिजली नहीं थी उनका विद्युतीकरण हुआ है। अपर महानिदेशक, पत्र एवं सूचना कार्यालय, आर पी सरोज ने  विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के वैक्सीनेशन पर सोशल मीडिया में आ रही भ्रामक सूचनाओं पर पत्रकारों की जिज्ञासाओं का समाधान किया उन्होंने पीआईबी द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। उन्होंने कृषि बिल को लेकर किसानों के बीच उपजे भ्रम को दूर करने के लिए पत्रकारों का आह्वान किया। यूनियन बैंक के महाप्रबंधक सी एम मिनोचा ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए किसान क्रेडिट कार्ड अटल पेंशन योजना लघु उद्योगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कोविड-19 के दौरान बैंक कर्मियों की सेवा की प्रशंसा की।खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने मॉडल ब्लॉक में चल रही गतिविधियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवास विहीन लोगों को चिन्हित कर उन्हें आवास व शौचालय दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है। प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है जिसे वहां का शैक्षिक माहौल अब बदल गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यशोधरा शर्मा ने कहा कि सरकार और जनता के बीच मीडिया की भूमिका अहम है। इसलिए इसकी उपयोगिता और गंभीरता हमेशा बनाए रखने की जरूरत है।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकारों को लेखन शैली और ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों के बारे में बताया। स्नेह रंजन ने कहा कि सब कुछ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। हमारा भी इस देश के नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य हैं।किसी समस्या के लिए आंदोलन खड़ा करना आसान है,उसका  निराकरण के लिए सरकार को सुझाव देना उतना ही मुश्किल है। विजय विनीत ने भाषा शैली में कैसे सुधार कर अपनी खबरों को रोचक तरीके से प्रस्तुत करने के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ पत्रकार शशांक मिश्र ने भ्रामक सूचनाएं की पुष्टि करके ही उसे खबरों में स्थान देने पर बल दिया जिससे खबरों की विश्वसनीयता बनी रहे। वरिष्ठ पत्रकार संतोष ओझा ने वर्तमान परिवेश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खबरों की सत्यता को परख कर ही आगे बढ़ाएं। पत्र एवं सूचना कार्यालय,वाराणसी के प्रभारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि यह वार्तालाप कार्यक्रम दोतरफा संवाद का माध्यम है। कार्यशाला से प्राप्त फीडबैक को विभिन्न मंत्रालयों में भेजा जाएगा ताकि आगे जनता के लिए और बेहतर योजनाएं बनाई जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा इस जिले में ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण के क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा उठा सकें।मंच संचालन डीएफपी वाराणसी के एफपीओ डा. लालजी,  अतिथियों का स्वागत मनोज त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पसूका लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, अविनाश शरण, सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार झा, रमेश मिश्रा और श्रीराम प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र सिंह पिंटू ,उमेश पांडेय, बिनोद कुमार गुप्ता,अश्वनी गुप्ता, देवेंद्र सिंह,रमेश कुमार पटेल,नीरज सिंह, गोपाल सिंह,देवेंद्र,रविंद्र मिश्रा,विनोद सिंह,प्रणय सिंह,डीपी तिवारी,अरविंद सिंह,त्रिपुरारी यादव,राहुल सिंह,कमलेश गुप्ता इत्यादि पत्रकार गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad