रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नीरज सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ राम उजागीर, प्रभारी निरीक्षक थाना चकरघट्टा, चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी के जवानों के साथ नक्सली गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए बिहार सीमा से सटे गांव जंगल पहाड़ों के गांव देवखत, कर्मा बांध ,चिरवाटांड़,नोनवट, सेमर साधोपुर,पथरौर,जमसोत,साहपुर,गहिला,मंगरही,खुजरो नाला,चिकनी,कहुअवाघाट व नौगढ के गांवों जंगलों एवं पहाड़ों में सघन कांबिंग अभियान चलाकर सर्च किया गया। लोगों से वार्ता करके नक्सल गतिविधि की जानकारी ली गई और उन्हें बताया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध स्थिति में दिखाई देता है तो तत्काल आप लोग नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जा सके लोगों की समस्याओं को सुन कर उन्हें बताया गया कि जितनी समस्या हमारे द्वारा समाधान करने योग्य हैं उन्हें हम समाधान करेंगे। बाकी जो हमारे द्वारा समाधान नहीं हो पाएगी तो उपर के अधिकारियों को बता कर समाधान कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment