कंपोजिट विद्यालय के कक्ष का हुआ लोकार्पण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 29, 2020

कंपोजिट विद्यालय के कक्ष का हुआ लोकार्पण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ढोलापुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को एक कक्षा कक्ष में ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कर्मराज सिंह द्वारा टाइल्स लगवाया कर उसका लोकार्पण किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्त ने बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉक्टर कर्मराज सिंह का आभार व्यक्त किया तथा समाज से अपील किया कि समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर प्राथमिक विद्यालयों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने एवं उसमें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया की समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं तमाम संस्थाओं के द्वारा विद्यालयों में कार्य करने की इच्छा जाहिर की गयी है जिसका वे स्वागत करते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक  राम दुलार ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सर्वेश कुमार पांडेय सचिव वाराणसी वालीबाल संघ, सतीश कुमार चौधरी, वंदना उपाध्याय, विवेक सिंह, चंदन सिंह, संजीव कुमार नीलगिरी, उषा शर्मा, रूबी सेन सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad