भाकपा माले ने विभिन्न जगहों पर फूंका पुतला, की सभा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 26, 2020

भाकपा माले ने विभिन्न जगहों पर फूंका पुतला, की सभा

चंदौली  26 दिसंबर,गणवा आंदोलन की मांगों को पूरा करो नारे के साथ स्थानीय शहाबगंज ब्लॉक के सैदपुर बाजार में उप जिलाधिकारी चकिया का पुतला दहन कर सभा करने के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि चकिया तहसील के अंतर्गत शिकारगंज क्षेत्र के ताजपुर गणवा में पिछले 11 सितंबर से ही,गणवा को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने,जोगिया कला तथा बलिया खुर्द से वनाधिकार के तहत दाखिल दावों की अति शीघ्र सुनवाई किये जाने,किस्मती देवी पत्नी सुद्धू के खाते पर लगी रोक हटाये जाने,मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी का भुगतान किये जाने,काटी गयी सरकारी नाली का पुनर्निर्माण कराये जाने सहित तमाम मांगों को लेकर धरना चल रहा था जो 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल में बदल गया,भूख हड़ताल स्थल पर उपजिलाधिकारी चकिया पहुंचे  तो जरूर किंतु बिना कोई ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिए आंदोलनकारियों को दबाव बनाकर आंदोलन खत्म करने की कोशिश की जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है|माले जिला सचिव ने  कहा कि आज गणवा आंदोलन के साथ एकजुटता दिवस मनाते हुए भाकपा(माले)के जिला कमेटी के आह्वान पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के तमाम गांव में उप जिलाधिकारी चकिया का पुतला 

दहन किया जा रहा है और यह मांग की जा रही है कि गणवा आंदोलन में उठाए गए सवालों को प्रशासन हल करें|जिले के नौगढ़ ब्लाक के बजरडीहा,लहुराडीह,पड़हवां,मझगावां,सेमरा चकिया ब्लाक के गणवा,गायघाट, परासिया कला, नियमताबाद ब्लॉक के जिवधीपुर, बाराडीह,नदेसर,धपरी, सकलडीहा ब्लाक के रेवसा, ओढ़ौली,बट्ठी, सलेमपुर ,बहोरीकपुर चहनियां ब्लाक के रानेपुर,सढ़ान,मारूफपुर धानापुर ब्लाक के सिहावल,अहिकौरा,कुसम्ही,बरहनी ब्लाक के बरठी कमरौरशहाबगंज ब्लाक के सैदूपुर, रसिया, ढून्नू,बराव मराछू,हड़ौरा, खिलची चन्दौली ब्लाक के सवैया महलवार,छीतों सहित तमाम गांव में उपजिलाधिकारी चकिया का पुतला दहन किया गया|



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad