बारे अभाव में रोकी गयी खरीद,धान क्रय केन्द्र पर किसान परेशान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

बारे अभाव में रोकी गयी खरीद,धान क्रय केन्द्र पर किसान परेशान

चकिया चन्दौली किसानों के धान खरीदने के लिए रोज नये फरमान जारी हो रहे हैं सेन्टर प्रभारियों पर कहीं कही लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर मुकदमें भी दर्ज हो रहे हैं।यहां तक कि रविवार को भी धान खरीदने का आदेश बताया जा रहा है।सरकार कहती है कि बोरे की कमी कही नही होगी निर्वाध रूप से धान की खरीद चलती रहेगी मगर चकिया तहसील मुख्यालय के बगल में ही स्थित डूही गांव में स्थापित धान क्रय केन्द्र पर आज लगभग पांच दिनों से किसी नये किसान का धान क्रय केन्द्र पर नहीं बिक सका है।प्रभारी द्वारा कुछ खुले धान क्रय केन्द्र के सामने गिरवा कर उसे बोरे का अभाव दिखा कर कहा जा रहा है कि बोरा नहीं है जब बोरा आ जायेगा तो पहले यह धान हटेगा उसके बाद अन्य किसानों का लिया जायेगा।अब जब धान वहां से बोरे में भर कर हटा दिया गया है तब प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है कि धान मिल पर जायेगा जब बोरा खाली होकर आयेगा तब और किसानों के धान की खरीद होगी।परेशान किसान मौसम को भी देख रहे हैं और सरकार के आदेश को भी।मौसम खराब हुआ तो नमी के कारण धान नहीं लिया जायेगा।ऐसे में किसान धान खरीद के आदेशों को हवा हवाई ही मान रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad