कमिश्नर एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के अधिकारियों संग बैठक कर किसानों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 28, 2020

कमिश्नर एवं पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के अधिकारियों संग बैठक कर किसानों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

धान क्रय केन्द्र का भी हुआ निरीक्षण

चन्दौली मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी  विजय सिंह मीणा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार तथा अपरजिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त अधिकारीगण को जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूर्ण रूप से बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए । किसान आन्दोलन में अफवाहों के सम्बन्ध में किसानों को बताने व आन्दोलन न करने सम्बन्धित ग्राम स्तर पर ही संवाद कर किसानों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर करने व धार्मिक नेताओं से संवाद करने व विकास एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को किसान संवाद से जुड़ने हेतु निर्देशित किया गया व साथ ही साथ बताया गया कि धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लागू निषेधाज्ञा का पालन कराने व नये स्ट्रेन के खतरे के दृष्टिगत कोविड़ – 19 के गाईड़ लाईन का पूर्ण रुप से पालन कराने व आवश्यक कार्यवाही करने के 

सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। मीटिंग पश्चात ब्लाक बरहनी व फुटिया गांव पर बने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किये व किसानों से संवाद कर समस्याओं का समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में डॉक्टरों से चिकित्सा संबंधी मीटिंग की गयी तथा अलीनगर (मुगलचक) गौशाला का निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad