रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- अभियान मंगलवार को भी पूर्ण समर्पण के साथ जारी रहा। 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) में स्वच्छता व आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथिनरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी)कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलतथा विशिष्ट अतिथि - देवी दयाल वर्मा अपर नगर आयुक्त थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास)ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह सभी अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार सड़क, नदी, तालाबो सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना होगा।जल संरक्षण का काम सिर्फ सरकार का नहीं हैे, इसमें हम सभी को भागीदार होना होगा। बढ़ती गंदगी के कारण जल और वायु प्रदूषित हो गए है।इससे बचाव तभी संभव है यदि सभी लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई जाए इसके लिए 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगातार सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला रही है तथा लोगों को जागरूक कर रही है जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हो।95 बटालियन सीआरपीएफ नदी व तालाबों से कचरा निकाल उन्हें पुनर्जीवित करने में जुट गई हैं। लोगों से मिलने वाले सकारात्मक सहयोग से अभी तक वाराणसी के सभी 84 घाटों की स्वच्छता की जा चुकी है तथा पुष्कर तालाब को स्वच्छ करके पुनरुद्धार करने का कार्य किया जा रहा है । जिससे बिना विलंब किये बिना अपने जल स्रोतों को संरक्षित कर सके, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जल की कोई कमी न हो।इस अभियान में सृजन सामाजिक विकास न्यास डॉक्टर जगदीश पिल्लई, सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वस्थ अधिकारी राम सकल यादव की निरीक्षक, सुपर वाइजर सरीता यादव और सफाई मित्र व शहर के वरिष्ठ उद्यमी केशव जालान, अभिषेक जालान की टीम ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment