गरीब एवं निराश्रितों की सेवा में नेत्र चिकित्सा कार्य अत्यंत पुनीत कार्य: - अजय कुमार मिश्र(उपजिलाधिकारी) चकिया
गरीबों एवं निराश्रितों का निःशुल्क नेत्र उपचार करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य :- डॉ आर के ओझा, निदेशक आर के नेत्रालय वाराणसी
सड़क दुर्घटना घायल अजय कुमार यादव को मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के प्रयास से मिला 25 हजार रूपये की सहायता
चन्दौली शहाबगंज कोविड 19 के अत्यंत भयावह काल की विभीषिका के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने से पिछले 18 मार्च 2020 से बंद चल रहे मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट का दीन दुखियों को समर्पित नेत्र चिकित्सा कैंप कोरोना की विभीषिका कम होने एवम् प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यों के लिए छूट देने के कारण जिलाधिकारी चंदौली श्री नवनीत चहल की प्रेरणा एवं पहल पर आज दिनांक 24.12.2020 को नेत्र चिकित्सा महायज्ञ का आरंभ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करते हुए उपजिलाधिकारी चकिया अजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस पिछड़े एवम् संसाधन विहीन क्षेत्र में इस प्रकार का अत्यंत पुनीत कार्य हृदय को आनंदित करने वाला है। इस नेत्र चिकित्सा कार्यक्रम की व्यापकता अपने आप में इसके सफलता एवम् मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह जी के गरीबों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेत्र चिकित्सा शिविर के शक्तिपुंज एवम् आर के नेत्रालय के निदेशक डॉ आर के ओझा ने कहा कि पिछले 6 वर्ष से इस कार्य को संचालित करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आगे भी लगातार चलता रहेगा और समय के साथ इसमें और व्यापकता आएगी यहां के लोगों कि सेवा करना मेरे लिए नारायण की सेवा करने जैसा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक चकिया प्रीति जी ने कहा कि मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट का यह पहल अत्यंत ही अतुलनीय एवम् अकल्पनीय है इनके सेवा की भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय सिंह ने कहा कि इतना पुनीत एवम् दुष्कर कार्य बिना डॉ. आर के ओझा के आशीर्वाद के संभव ही नहीं था आप हमारे ऊर्जा के श्रोत एवम् इस गरीब एवम् पिछड़े इलाके के लोगो कि आंखो के लिए उम्मीद की एक किरण है। आज कार्यक्रम में, भीषण सड़क दुर्घटना में घायल होकर कोमा में चले गए असहाय एवं गरीब अजय कुमार यादव पुत्र संजय कुमार यादव ग्राम-केरायगांव के अच्छी चिकित्सा के लिए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के प्रयास से 25 हजार की मदद को गई एवं आगे भी हर परिस्थिति में सहायता देने का वचन दिया गया।आज के नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 237 मरीजों को नामांकन करके उनके आंखो की जांच एवम् दवा वितरित किया गया साथ ही 15 व्यक्तियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष विश्वकर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी एनआरएलएम महेन्द्र चौबे जी,जिला प्रबंधक एनआरएलएम शशिकांत जी, सुश्री रीता पाण्डेय, डॉ रंजीत जायसवाल, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी, दिलीप गुप्ता, रामकुमार, अजय सिंह, रिंकू विश्वकर्मा, सतीश मौर्य,बदरुद्वजा अंसारी, रियाज भाई,बीरुद्दीन भाई,सतीश कुमार,ओमप्रकाश सिंह, राजेश सिंह, सुमंत मौर्य,अभय सिंह,संतोष सिंह,पवन सिंह, विनोद मौर्य, रामजनम यादव,आरती सिंह,सीमा विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment