रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली क्षेत्र के अमृतपुर, बिंद्रावन, रिठीयां, भगेलपुर, अमदहां इत्यादि गांवों के वनवासियों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में तहसील मुख्यालय पर उमड़ी रही लेकिन उनको कम्बल नहीं मिल पाया।जिसके वजह से काफी शोर-शराबा करते हुए वे खाली हाथ वापस अपने घर चले गये।मिली जानकारी के आधार पर आज नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव के बनवासी कंबल बटने की सूचना पर आ धमके परन्तु शाम हो गयी उन्हे कम्बल देखने तक को नहीं मिला।उनका कहना था कि सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे निजात पाने के लिए सरकार द्वारा तहसीलों में गरीबों में वितरण करने के लिए कंबल उपलब्ध कराये गये है जो हम गरीबों को प्राप्त हो जाता तो राहत मिल जाती।इस सम्बन्ध में उपजिलाअधिकारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तहसीलों में बांटने के लिए कंबल मिला है लेकिन कंबल गांव-गांव लेखपालों को वितरण कराना है।
No comments:
Post a Comment