रिपोर्ट-तरूण कान्त त्रिपाठी
चकिया चन्दौली क्षेत्र के सिकंदर पुर ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कमिश्नर साहब को आना था लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कमिश्नर साहब वहां नहीं पहुंचे। वही कई घंटों से इंतजार कर रही जनता के बीच उपजिलाधिकारी चकिया अजय मिश्रा ,सीओ प्रीति त्रिपाठी व कोतवाल रहमतुल्ला खान ने पहुंचकर जनता को आश्वासन दिया, जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया। मुख्य रूप से सिकंदरपुर के ग्रामीण व महिलाओं ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर पैसा लेकर आवास बांटने का आरोप लगाया तथा कुछ महिलाओं ने तो ग्राम प्रधान के ऊपर पैसा लेकर आवास न देने तथा गरीब जनता का शोषण करने का आरोप मुखर होकर लगाया। आपको बताते चलें कि किसानों के धान खरीद सहित ग्रामीणों की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से कमिश्नर साहब को रूबरू होना था तथा जनता की समस्या को सुनकर मौके पर उसका निस्तारण भी करना था लेकिन सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में लगे जन चौपाल में जनता तो भारी पैमाने पर दिखाई दी लेकिन मौके पर अधिकारी नहीं पहुंच पाए।जिसको लेकर सिकंदरपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों व
महिलाओं में भारी आक्रोश देखा गया। यहां तक कि उप जिलाधिकारी के बार बार समझाने के बावजूद भी महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं को आक्रोशित होकर ,उप जिलाधिकारी के सामने रखा और उन पर ही बिफर पड़ी। कुछ महिलाओं ने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया जिसको सुनकर अधिकारियों समेत तमाम जागरूक ग्रामीण सकते में आ गए।इस संबंध में मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान से पूछने पर गोलमोल जवाब ही मिला जिस को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।अब प्रश्न यह उठता है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ आखिर जनता तक नहीं पहुंच रहा है तो क्या प्रधान और ब्लॉक के संबंधित अधिकारी मिलकर इस सरकारी योजनाओं में जारी हुए धन को हड़प कर जा रहे हैं या बंदरबांट कर ले रहे हैं यही यक्ष प्रश्न है?
No comments:
Post a Comment