SDM एवं CO ने जन सेवा समिति ट्रस्ट के सौजन्य से 200 बच्चों में बाटी स्टेशनरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 13, 2020

SDM एवं CO ने जन सेवा समिति ट्रस्ट के सौजन्य से 200 बच्चों में बाटी स्टेशनरी

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित मुहिम के तहत शुक्रवार को लौवारी खुर्द में आदिवासी बच्चों के मध्य दीपावली के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप स्टेशनरी के सामान का वितरण किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नौगढ़ अतुल कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी  नीरज सिंह पटेल रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अतुल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि "बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए प्राथमिक शिक्षा के नींव को मजबूत होना आवश्यक है, नींव मजबूत होने से आगे की पढ़ाई सरल एवं सहज लगने लगती है। बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए पहले प्राथमिक शिक्षा का दिया जाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही नींव है जिस पर उस बच्चे का भविष्य निर्भर करता है।प्राथमिक शिक्षा घर से मिलने वाली शिक्षा है जो बच्चे के माता-पिता परिवार जनों एवं सदस्य उन्हें देते हैं। घर पर मिलने वाली प्राथमिक मूल्यों को मूर्त आकार देकर वह एक सशक्त

समाज का निर्माण करता है।" वही संस्था के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा "हमारे लिए सेवा ही परम धर्म है,जरूरतमंदों का दर्द हमसे देखा नहीं जाता। दिलों दिमाग इजाजत नहीं देता कि मुश्किल में फंसे जरूरतमंद लोगों को छोड़कर त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर घर में हाथ पे हाथ रख कर बैठा रहूं।कार्यक्रम में  मुख्य रूप से समाजसेवी यशवंत सिंह, पिंटू यादव, मदन मोहन, अशोक नारायण सिंह ,कुंजू पटेल, बृजेश यादव सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad