बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली देने व विभिन्न मांगों को लेकर निकाला जुलूस की सभा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 2, 2020

बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली देने व विभिन्न मांगों को लेकर निकाला जुलूस की सभा

18 नवंबर को सीपीएम के प्रदेश व्यापी अभियान कार्यक्रम की सफलता हेतु बुनकर दस्तकार मोर्चा ने दिया समर्थन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लोहता- कोटवा स्थित मुस्लिम पूरा बस्ती में सोमवार को दोपहर में बिजली एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर वाराणसी बुनकर दस्तकार मोर्चा व किसान सभा वाराणसी द्वारा संयुक्त सभा एवं जुलूस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड मोइनुद्दीन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए बुनकर दस्तकार मोर्चा के तरफ से कामरेड मैनुद्दीन तथा किसान सभा वाराणसी की तरफ से डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली के दामों में बढ़ोतरी के साथ ही फ्लैट रेट पर बिजली ना देकर मीटर लगाने की व्यवस्था हो रही है और सरकार खेती व कपड़े के धंधे को बर्बाद करना चाहती है। जिससे किसान व बुनकर दोनों बेमौत मारे जाएंगे। सभा के दौरान डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री ने बताया कि आगामी 18 नवंबर को सीपीएम द्वारा होने वाले प्रदेश व्यापी अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए बुनकर दस्तकार मोर्चा संयुक्त रूप से किसान सभा वाराणसी ने अपना समर्थन दिया।सभा के अंत में किसानों को फ्लैट रेट पर बिजली देने तथा मीटर लगाने का निर्णय वापस हो, हथकरघा बुनकरों को निशुल्क बिजली दो,बिजली का बकाया माफ करो ,सभी बुनकर मजदूरों व किसानों के खाते में 7500 रु नगद ट्रांसफर करो, सभी गरीब बुनकर मजदूरों व किसानों को 10 किलो अनाज प्रतिमाह मुफ्त दो, बुनकर मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए बिजली सस्ती की जाय, इस विभिन्न मांग को लेकर जुलूस निकाला गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शिवशंकर शास्त्री,कामरेड मोमिनअहमद ,मैनुद्दीन ,लालमणि वर्मा,मरगूबुल हक,डॉ अब्दुल हक,कामरेड मुन्नालाल,शहाबुद्दीन, रामकिशोर,छत्रधारी पटेल, मुबारक अली,शकील अतहर, लक्ष्मण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad