एनडीआरएफ ने वाहिनी मुख्यालय पर जलाया गुमनाम शहीदों के नाम दीप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 14, 2020

एनडीआरएफ ने वाहिनी मुख्यालय पर जलाया गुमनाम शहीदों के नाम दीप

वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ  के जवानों द्वारा दीपावली के त्योहार पर गुमनाम शहीदों को याद करते हुए वाहिनी मुख्यालय,चौकाघाट में 14 नवम्बर को सांय 7 बजे उनके नाम का दिया जलाया गया I दीपावली खुशियों और रोशनी का त्योहार है। जिसे सभी भारतवासी बड़े हर्षोउल्लास से अपने परिवार के साथ मनाते हैं। इस पर्व पर प्रत्येक भारतवासी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है और इन खुशियों को बांटना चाहता है लेकिन सीमा पर व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय पुलिस बल  के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देशवाशियों की सुरक्षा में इन त्योहारों की खुशियों को न्योछावर करते हुए हमारी सुरक्षा में तैनात हैं।देश की सुरक्षा में तैनात होकर इस वर्ष भी हमारे कई जवानों ने अपनी शहादत देकर देश की सुरक्षा की। अतः दीवाली के इस पावन पर्व पर हम उन्हें याद करें और कम से कम एक दिया उनकी याद में जलाकर उन्हें धन्यवाद दें । कितने ही जवानों के

घर इस दीवाली पर एक अजीब सी खामोशी होगी, उनके साथ इस पर्व पर किसी का बेटा, किसी का  भाई,  किसी का पति, किसी के पिता साथ नहीं होंगे। लेकिन ऐसे अवसर पर हमारा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को इस दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करें और उन्हें यह एहसास दिलाएं की उनके बेटे, भाई, पति या पिता अपनी शहादत देकर जो देश के लिए काम किया है वह बहुत ही महान कार्य है। वाराणसी स्तिथ 11 एनडीआरएफ के प्रांगण, चौकाघाट मे उन वीर सपुतो को दीपावली का यह त्योहार समर्पित किया गया I  जिसमे उनके बलिदान को याद रखते हुए शहादत के नाम दिया जलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई I



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad