वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ के जवानों द्वारा दीपावली के त्योहार पर गुमनाम शहीदों को याद करते हुए वाहिनी मुख्यालय,चौकाघाट में 14 नवम्बर को सांय 7 बजे उनके नाम का दिया जलाया गया I दीपावली खुशियों और रोशनी का त्योहार है। जिसे सभी भारतवासी बड़े हर्षोउल्लास से अपने परिवार के साथ मनाते हैं। इस पर्व पर प्रत्येक भारतवासी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है और इन खुशियों को बांटना चाहता है लेकिन सीमा पर व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय पुलिस बल के जवान अपने परिवार से दूर रहकर देशवाशियों की सुरक्षा में इन त्योहारों की खुशियों को न्योछावर करते हुए हमारी सुरक्षा में तैनात हैं।देश की सुरक्षा में तैनात होकर इस वर्ष भी हमारे कई जवानों ने अपनी शहादत देकर देश की सुरक्षा की। अतः दीवाली के इस पावन पर्व पर हम उन्हें याद करें और कम से कम एक दिया उनकी याद में जलाकर उन्हें धन्यवाद दें । कितने ही जवानों के
घर इस दीवाली पर एक अजीब सी खामोशी होगी, उनके साथ इस पर्व पर किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का पति, किसी के पिता साथ नहीं होंगे। लेकिन ऐसे अवसर पर हमारा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को इस दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करें और उन्हें यह एहसास दिलाएं की उनके बेटे, भाई, पति या पिता अपनी शहादत देकर जो देश के लिए काम किया है वह बहुत ही महान कार्य है। वाराणसी स्तिथ 11 एनडीआरएफ के प्रांगण, चौकाघाट मे उन वीर सपुतो को दीपावली का यह त्योहार समर्पित किया गया I जिसमे उनके बलिदान को याद रखते हुए शहादत के नाम दिया जलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई I
No comments:
Post a Comment