रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिले के जंसा नगर इकाई द्वारा दिवाली छठ पूजा सेवा सप्ताह स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन प्रवास पर आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय की उपस्थिति में जंसा के पंचायत भवन के गांधी चबूतरा पर साफ सफाई जंसा नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, जिसमें अधिक संख्या में नगर के कार्यकर्ता एवं जिले के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सफाई अभियान के तत्पश्चात गरीब परिवारों में मिट्टी के दीए ,तेल एवं बाती वितरित किया गया। इस दौरान एबीवीपी के विनय पांडेय ने बताया कि सेवा हर एक व्यक्ति का धर्म है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा यह सेवा कार्य करती रहती है , यह अभियान हफ्ते भर अपने जिले में चलाया जाएगा जिसमें जिले के एवं नगर के एवं कैंपस इकाई के कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चला रहे हैं। विनय पांडेय ने बताया कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह लक्ष्य है किस शोषित दलित पिछड़े समाज के ऐसे लोग जो लोग अति निर्धन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनकी मदद कर रही है और उन्हें भी दीपावली मनाने के लिए सामग्री उपलब्ध करा रही है जिससे वे भी खुश रहें ऐसे कार्य करने से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और समाज के और भी युवा वर्ग के लोग इसके लिए आगे आएंगे और समाज की सेवा करेंगे ।इस दौरान जंसा नगर के नगर अध्यक्ष रवि शंकर पटेल, नगर मंत्री राजेश विश्वकर्मा, नगर उपाध्यक्ष रामआसरे मौर्य, आकाश प्रजापति, बबलू पटेल, मयंक यादव, शिवम् पांडेय व समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment