सड़क हादसा:चार की दर्दनाक मौत,एक ही परिवार के थे कार सवार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 16, 2020

सड़क हादसा:चार की दर्दनाक मौत,एक ही परिवार के थे कार सवार

झारखंड के जामताड़ा जिले में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत से हडकम्प मच गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर थाना क्षेत्र के सतसाल में यादव होटल के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।जबकि कार में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि पूरा परिवार छठ मनाने अपने गांव कटिहार (बिहार) जा रहा था। इसी बीच यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया तथा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया कि विश्वनाथ मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ कटिहार जाने के लिए अपनी कार से रवाना हुए।कार जैसे ही सतसाल के पहुंची, सामने से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुमित मिश्रा के छोटे बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad