कर्त्तव्य की राह पर शहीद हुए जवान के परिवार के साथ एनडीआरएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 1, 2020

कर्त्तव्य की राह पर शहीद हुए जवान के परिवार के साथ एनडीआरएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

मऊ/वाराणसी पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में देश में चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत कर्तव्य की राह पर शहीद हुए एनडीआरएफ के जवानों को याद करते हुए एक भव्य स्मृति व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में एनडीआरएफ के जवान शहीद कांस्टेबल राम मिलन चौहान निवासी- गांव बरुहाँ, तहसील-घोषी, जिला मऊ के निवास स्थान पर एनडीआरएफ के जवानों ने शहीद परिवार के साथ उनको याद करते हुए स्मृति दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर, उपस्थित आशुतोष कुमार राय, एस.डी.एम, घोषी, ग्राम प्रधान विवेकानंद यादव, पिता  हरिनाथ चौहान व अन्य गांववासियों और परिवार के सदस्यों ने एनडीआरएफ टीम के साथ पवित्र आत्मा की शांति हेतु  दो मिनट का मौन धारण किया । एनडीआरएफ के निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने पूरे एनडीआरएफ बल की तरफ से 

शहीद परिवार को भेंट स्वरूप एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया । उक्त अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने वर्तमान माहमारी के चलते कोरोना से सुरक्षा के प्रति शपथ ली और साथ ही एनडीआरएफ कार्मिकों ने लोगों में मास्क और सेनिटाइजर आदि का वितरण भी किया ।शहीद कांस्टेबल राम मिलन चौहान ने 1 अप्रैल 2013 को सशस्त्र सीमा बल में चयनित हुए थे और बल में अपनी सेवा देते हुए 11 एनडीआरएफ, वाराणसी में पोस्टिंग के उपरांत दिनांक 15 मई 2018 को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वाराणसी के फ्लाई ओवर गिरने की घटना में शहीद हो गए थे |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad