रिपोर्ट-संतोष यादव
सुल्तानपुर। जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग पूरी हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका सांसद गांधी ने सीएमओ, सीएमएस एवं सीओ सिटी की उपस्थित में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि कई बार अस्पताल परिसर में चिकित्सकों एवं तीमारदारों के बीच हुए विवाद समस्या बन जाते थे। असामाजिक तत्वों से भी अस्पताल कर्मियों का पंगा हो चुका है। चौकी स्थापित होने से ऐसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि मैंने पुलिस चौकी का लोकार्पण कर लोगों व अस्पताल प्रशासन की मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा पुलिस चौकी अस्पताल परिसर में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी। चौकी की स्थापना से अस्पताल को दलालों व असामाजिक तत्वों से मुक्त मिलेंगी। पुलिस चौकी की स्थापना से पोस्ट मार्टम काम में भी तेजी आयेंगी।
No comments:
Post a Comment