बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों के आगमन से बढ़ी चहल-पहल
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-दीपावली के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को मोहनसराय,राजातालाब, गंगापुर,जगतपुर,शहावाबाद,दरेखू,लठिया,अखरी, काशीपुर, मातलदेई,गोविंदपुर, भवानीपुर,जख्खिनी, शाहंशाहपुर ,मरुई ,कोइली, भीमचंडी, राजातालाब, बीरभानपुर इत्यादि बाजारों में खरीदारी के लिए ग्रामीणों की चहल-पहल रही। और ग्रामीणों द्वारा अपने मकान दुकान तथा देवालय मंदिर इत्यादि जगहों पर सुंदर झालर बत्तियों द्वारा सजावट किया गया। और जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में हजारो की संख्या में दीपक जलाया गया। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इसके अलावा बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर पर तथा रोहनिया क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी की विधिवत पूजन अर्चन कर हनुमान जयंती मनायी गयी। और इस दीपावली त्यौहार के आपस में सौहार्द बनाए रखने के लिए
रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व किसान खेत मजदूर के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने तथा पटाखा न प्रयोग करने का अपील किया।
No comments:
Post a Comment