रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली वनवासी समाज के बच्चों के साथ वन विभाग के अफसरों ने दीपावली मनाई। अधिकारियों ने वनवासी बच्चों के दोनों हाथों में लड्डू, लाली पाप, बिस्कुट और घर वालों को भी पूजा-पाठ करने हेतु कैलेंडर देकर खुशियां बांटी तथा उनको त्यौहार की बधाई भी दी।वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान ने कहा कि दिवाली सर्व समाज के लोगों के लिए खुशियों का त्योहार है, गरीब लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाने का यह एक अच्छा अवसर है।वहीं वन इमरान खान ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से ईश्वर खुश होते हैं। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देकर सभी अपने गमों को भूल जाते हैं।इस दौरान नौगढ़ रेंज के दरोगा गुरूदेव सिंह, मझगांई रेंज के वन दरोगा विजयी यादव, वन रक्षक सद्गुरु वर्मा, राजकुमार, महेंद्र, के अलावा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment