­
जंगलों से चल रहे पत्थर,फूटा एम्बुलेंस का शीशा दहशत में लोग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

जंगलों से चल रहे पत्थर,फूटा एम्बुलेंस का शीशा दहशत में लोग

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली तहसील क्षेत्र के बसौली मोड़ के समीप देर शाम  102 नंबर की एंबुलेंस यूपी 41 G 2279 का अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।जिसकी लिखित सूचना ड्राइवर राकेश यादव व सहायक संतोष यादव ने  थाने में दे दी है।वही घटना के सम्बन्ध में दूसरे 108 नम्बर एम्बुलेंस के ड्राइवर अजय कुमार व रमेश मौर्या ने बताया कि यह कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है। जबकि इस सम्बन्ध में  राहगीरों से पता चला कि अभी पिछले दिनों नौगढ़ से राबर्ट्सगंज चलने वाली एक सवारी बस का भी शीशा फोड़ा गया था तथा और मोटरसाइकिलों को भी पत्थरों से आये दिन निशाना बनाया जा रहा है।यहां कयास लगाये जा रहा है कि कही पत्थरों से चोटिल कर राहगीरों को लूटने का प्लान तो नहीं,लोगों ने स्थानीय प्रशासन से ऐसी घट रही घटनाओं का अविलम्ब पर्दाफाश करने की मांग की है।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad