रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली वन विभाग जंगल की सम्पदाओं को नुकसान पहुचाने वालों को अब कत्तई ढील देने के पक्ष में नहीं है।जिसके तहत चाहे अतिक्रमण हो या लकड़ी की कटाई या मोरंग की अवैध निकासी विभाग की सख्ती यहां देखने को मिल रही है।इसी क्रम में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पीछले दिनों महिला ग्राम प्रधान खुशबू निशा पत्नि लाल मूहम्मद के द्वारा अपने ही ग्राम पंचायत भैसौडा के वन भूमि कम्पार्टमेंट नम्बर 20 पर मझगांई रेंज के आरक्षित वन भूमि से अवैध मोरंग निकाले जाने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को मिली थी जिस पर उन्होंने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि इस प्रकरण में कई अन्य अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।जिससे हड़कम्प मचा है।
No comments:
Post a Comment