1008 श्री ब्राम्हा देव बाबा का वार्षिक श्रृंगार 20 नवम्बर को - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

1008 श्री ब्राम्हा देव बाबा का वार्षिक श्रृंगार 20 नवम्बर को

 

चन्दौली नियामताबाद विकास खंड के ग्राम गोधना में हर साल की भांति इस साल भी डाला छठ पूजा के अवसर पर ग्राम गोधना के 1008 श्री ब्रम्हा जी महाराज का वार्षिक श्रृंगार 20 नवम्बर शाम 4 बजे से मनाया जाएगा। जिसमें घाट की साफ सफाई ,एवम् बाबा के मंदिर का रंगाई पोताई का कार्य पूरा किया जा चुका है।उक्त जानकारी देते हुए शुभम पाठक ने बताया है की उस दिन जागरण ,एवम् भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें बहुत से लोगों को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम की तैयारी में शिवम् ,मोनू ,संदीप,सुग्गु ,सुरेन्द्र पाठक ,गुड्डू पाठक,पंकज पाठक,बब्बू पाण्डेय,आशु पाठक,मिंटू पाठक,बबलू पाठक ,ऋषभ,सोनू,मनीष,नागा,अन्नू पुजारी,चंद्रप्रकाश ,सत्यप्रकाश ,रिंकू पाठक एवं गांव के लोग लगे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad