रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-अपनादल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को दोपहर में अपना दल एस रोहनिया विधानसभा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अपनादल के प्रदेश महासचिव, जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर उमेश पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने पार्टी के सेक्टर तथा जोन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान अपना दल एस के प्रदेश महासचिव उमेश पटेल ने पार्टी के निहायत गरीब व कर्मठ कार्यकत्री लालती देवी को अंग वस्त्र के साथ 5 हजार का सहयोग राशि प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन संतराज पटेल ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राकेश यादव ,राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वर्मा ,प्रदेश महा सचिव उमेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ,उदय नारायण पटेल,चंद्रबली पटेल, अजीत पटेल ,आनंद ,प्रकाश पटेल ,महेंद्र शर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment