रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी हमराहियों को साथ में लेकर शाहंशाहपुर के पास चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की लाल रंग की हीरो ग्लैमर बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के शाहंशाहपुर निवासी राहुल कुमार हरिजन उम्र 20 वर्ष के पास से कारतूस के साथ अवैध एक 12 बोर का तमंचा सहित चोरी की हीरो ग्लैमर बाइक पायी गयी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।चेकिंग में रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी, कांस्टेबल भोला शंकर व श्रवण कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment