चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने तिकोनिया पोखरा के पास से थाना क्षेत्र के एक ₹15000 के इनामिया टॉप टेन अपराधी को एक तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में
अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम ने यह कामयाबी अर्जित की है।पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम नितिन चौहान निवासी छित्तमपुर रेलवे फाटक बताया है। पकड़ा गया व्यक्ति कई केसों में संलिप्त बताया जा रहा है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक विपिन सिंह, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह,कांस्टेबल आलोक सिंह व कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment