गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में आए लूटेरों ने एक घर में घुसकर लगभग ढाई लाख रुपए नकदी व लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जानकारी मिली की किदवई नगर गली नंबर एक के निवासी समीर के घर रात में बदमाशों ने पहुंचकर दरवाजा खटखटाया आवाज सुनकर उनकी मां ने दरवाजा खोला तो देखा कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी में मौजूद है।उन लोगों ने दरवाजा खुलते ही कहा कि क्षेत्र में लूट हुई है जिस के संबंध में जांच पड़ताल करनी है, इतना बोलते ही सभी लोग घर के अंदर घुस गए और परिवार के लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने तरीके से जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि अपराधियों की तलाश तेजी से की जा रही है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
Post Top Ad
Saturday, October 3, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment