विगत 6 माह पहले नकली कच्ची शराब बनाने के आरोप में लगा था गैंगेस्टर एक्ट
चक्का जाम कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- रोहनिया क्षेत्र के भवानीपुर निवासी गैंगस्टर अभियुक्त बृजनाथ पटेल तथा इंद्रजीत पटेल व विजय कुमार को मंगलवार को रोहनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध मे समर्थकों ने रोहनिया थाने के सामने बुधवार को सुबह 9 बजे से लगभग आधा घंटा मोहनसराय से वाराणसी मार्ग स्थित जीटी रोड पर चक्का जाम कर दिया।जिससे जीटी रोड पर लंबी वाहनों की कतार लग गयी।रोहनिया थाना के घेराव व चक्का जाम को लेकर रोहनिया थाने पर पहुंचे एसपीआरए मार्तंड प्रकाश सिंह तथा सीओ सदर डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा के साथ-साथ मिर्जामुराद थाना जंसा थाना लोहता थाना के पुलिस बल तथा क्यूआरटी बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेकर चक्का जाम छुड़ा कर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया।चक्का जाम कर रहे कुछ पुरूषों एवं महिलाओं गिरफ्तार
किया है और बसपा नेता भृगुनाथ पटेल की गाड़ी इनोवा को भी पुलिस अपने कब्जे में लिया है। चक्का जाम कर रही महिलाओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया तथा घेराव व चक्का जाम के दौरान पुलिस ने थाने पर पथराव करने का आरोप लगाया।सूचना पाकर रोहनिया थाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लकड़ पहलवान तथा अपनादल के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने एसपीआरए मार्तंड प्रताप सिंह से मामले के बारे में वार्ता किया।एसपीआरए मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि 6 माह पहले जहरीली शराब बनाने को लेकर आरोपित तीनो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया था।
No comments:
Post a Comment