रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया वाराणसी -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा 06 माह की अवधि के लिये वाराणसी जनपद की सीमा से बाहर रहने के आदेश
का जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया किअपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) वाराणसी द्वारा 30 सितम्बर को अनिल कुमार राजभर पुत्र स्व0 आत्माराम राजभर निवासी ग्राम केशरीपुर थाना रोहनियाँ वाराणसी को उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 06 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया था, लेकिन अभियुक्त अनिल कुमार राजभर द्वारा आदेश का पालन न करते हुए अपने घर में रह रहा था। जिसे आज थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 406/2020 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment