यहां निकली शव यात्रा,लगे तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

यहां निकली शव यात्रा,लगे तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे

चन्दौली चकिया तहसील प्रशासन के जन आंदोलनों के प्रति अड़ियल रवैये से धरनारत लोगों में आक्रोश को बढ़ा रहा है।जिसका नतीजा है कि आज ताजपुर गढ़वा के लोग तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकालने पर मजबूत हुए। उक्त बातें स्थानीय ताजपुर गढ़वा धरना स्थल से संवेदनहीन तहसील प्रशासन की शव यात्रा निकाल शिकारगंज चौराहे पर शव दहन के दौरान सभा को संबोधित 

करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजयी राम ने कही| खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 सितंबर से ही अपने छह सूत्री सवालों को लेकर ताजपुर गढ़वा में लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जिसकी लिखित सूचना तहसील प्रशासन को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी गई है किंतु 1 महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी चकिया का तहसील प्रशासन लोकतांत्रिक तरीके से धरनारत लोगों के बीच जाकर उनकी बातों को सुनना और उस पर कार्यवाही का आश्वासन देने की जहमत नहीं उठा रहा है, जिससे लोग आक्रोशित हैं और भविष्य में और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो सकते हैं।

सभा के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजन समिति सदस्य कामरेड रमेश चौहान ने कहा कि चकिया तहसील प्रशासन स्थानीय भाजपा नेताओं के इशारे पर हम गरीब किसानों नौजवानों की बातों को अनसुना कर रहा है जो लोकतांत्रिक आंदोलनों के प्रति तहसील प्रशासन के संवेदनहीन रवैये को दिखाता है।अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में पूरे तहसील क्षेत्र के किसान मजदूर छात्र नौजवान तहसील कार्यालय को घेरने पर मजबूर होंगे।शव यात्रा के दौरान संवेदनहीन तहसील प्रशासन मुर्दाबाद, संवेदनहीन तहसील प्रशासन हाय-हाय,हमारी मांगे पूरी करो, गढ़वा को राजस्व गांव का दर्जा दो,सरकारी नाली काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करो,सिंचाई के लिए काटी गई सरकारी नाली का निर्माण कराओ, गरीब किसानों पर बार-बार अनुचित तरीके से 107/16 की धारा लगाने की कार्यवाही बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।

शव यात्रा में गिरजा चौहान, रामधारी चौहान,प्रेमा चौहान, अर्चना चौहान,ममता,नंदिनी, दशरथ विश्वकर्मा,दिलीप विश्वकर्मा,सुद्धु,वंशराज,विक्रमा राम,विकास,राजेश,वडमा देवी,मीरा देवी, कलावती देवी, किस्मती देवी,रमवंती देवी,सुशीला देवी, जियाछी देवी,मौला देवी,सुनीता चौहान ज्ञानमती देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad