किशोरियों ने दिखाया उत्साह, वितरित की आयरन की गोली
चंदौली जनपद के चकिया ब्लॉक से शनिवार को पोषण अभियान जन जागरूकता रैली निकाली गयी । रैली मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ किशोरियों के सहयोग से निकाली गयी । इस अवसर पर सभी किशोरियों को बाल विकास परियोजना कार्यालय तक लाकर आयरन की गोली दी गयी और साथ ही इसकी उपयोगिता और लाभ की भी बताया गया। इसके साथ ही पोषण माह के अंतर्गत ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृह भ्रमण कर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी जागरूक किया । मुख्य सेविका उर्मिला देवी ने बताया कि गांवों में गर्भवती और किशोरियों को जागरूक करने के लिए गृह भ्रमण व रैली के माध्यम से उनके शारीरिक विकास व एनीमिया के बारे जानकारी दी जाती है। वह बताती हैं कि हरी साग-सब्जी, फल एवं संतुलित आहार स्वस्थ रहने के लिए अति आवश्यक है । बताया गया कि अधिकतर महिलाओं में खून की कमी पायी जाती है इसलिए हरी साग सब्जी, मोटा अनाज की भी जानकारी दी जाती है । रैली के जरिये स्वच्छता, पोषण, कुपोषण से मुक्ति, एनीमिया से बचाव, शौचालय का प्रयोग, बाहर शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राकेश बहादुर ने बताया कि रैली में 5 मुख्य सेविका, 24 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के साथ ही लगभग 21 किशोरियों ने रैली में भाग लिया । सभी किशोरियों को ब्लॉक पर आयरन की गोली दी गयी । साथ ही संचारी रोग से बचाव के तरीके की जानकारी दी गयी । उन्होने बताया कि कोविड-19 के नियमों के पालन को ध्यान मे रखते हुये स्वच्छता, पोषण, कुपोषण से मुक्ति, एनीमिया से बचाव, शौचालय का प्रयोग, बाहर शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया । बार बार साबुन से हाथ धोने व साफ सफाई पर ध्यान देने व सामान्य बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए और दैनिक जीवन में स्वच्छता पर जोर दिया गया।
No comments:
Post a Comment